-
सरकार ने की पुष्टि, अबतक कुल 74 मामले
नई दिल्ली- कोरोना वायरस के कारण देश में पहली मौत के मामले की पुष्टि हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुणे में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक देश में कुल 74 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 57 भारतीय हैं और 17 विदेशी नागरिक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों से गैर जरूरी विदेश यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
उन्होंने लोगों से अपील की है वे घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें। वहीं राष्ट्रपति भवन 13 मार्च से अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला किया है।