मुंबई, मुंबई में शुक्रवार को श्रद्धा के पिता विकास वाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मधुकार पांडे से मुलाकात करके मामले की गहन छानबीन की मांग की। विकास वाकर ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी श्रद्धा ने वर्ष 2020 में हत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला के विरुद्ध शिकायत की थी। उस समय ठीक से जांच नहीं की गई, जिसके बाद आफताब ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। विकास वाकर ने कहा कि अगर उस समय पुलिस ने उनकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई की होती, तो आज उनकी बेटी जिंदा रहती।
विकास वाकर ने कहा कि उन्होंने उनकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने पर एक याचिका दायर की है। इस याचिका में लगने वाली पूरक जानकारी की भी मांग उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से की है। विकास वाकर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया उपस्थित थे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
