जयपुर, जयपुर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में अनूठा होगा। हाल ही में जिफ ने अपने टॉर्च कैम्पेन के माध्यम से भारत के महानगरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लेंथ फिल्मों के प्रति चेतना जगाई है। फेस्टिवल के दौरान जिस तरह इन फुल लेंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी, ठीक उसी तरह बॉलीवुड के नामी निर्देशकों द्वारा कई मशहूर फिल्मी सितारों को लेकर अलग अलग विषयों पर बनाई गई छह वेब सीरीज़ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि इनकी लांचिंग फेस्टिवल के दौरान 7 जनवरी को जीटी सेन्ट्रल स्थित ऑयनॉक्स में दोपहर 3.00 बजे से की जाएगी।
हनु रोज ने बताया कि फेस्ट में रोहन सिप्पी की हिन्दी सीरीज़ ‘मिथ्या’, विनय वैकुल की हिन्दी सीरीज़ ‘ब्रोकन न्यूज़’, सचिन पाठक की हिन्दी वेब ‘रंगबाज़-डर की राजनीति’। शिवम नायर और जयप्रद डी की हिन्दी सीरीज़ ‘मुखबिर’, अपूर्व सिंह कार्की की हिन्दी वेब सीरीज़ ‘सास-बहू और अचार’ और प्रशंत पंडियाराज की तमिल भाषा की वेब सीरीज़ ‘विलंगु’ की स्क्रीनिंग की जाएगी।
साभार-हिस