-
केंद्र सरकार पर बोला हमला
-
कहा- सरकार जो करती है, वह कहती नहीं और जो कहती है, वह करती नहीं
लक्ष्मी शर्मा, गंगारामपुर, पश्चिम बंगाल
युवा नेता तथा जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटरनेशनल पीएम करार देते हुए जमकर कटाक्ष किया तथा भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया। आज यहां उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। सरकार जो करती है, वह कहती नहीं और जो कहती है, वह करती नहीं। दक्षिण दिनाजपुर जिला के गंगरामपुर के रवीन्द्र भवन में आज एक समावेश का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नागरिक पंजी मुक्त मंच नामक संगठन की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थे। कन्हैया कुमार ने आज अपने भाषण में सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये नोटबंदी, ये कालाधन लाना, लोगों के खाते में दो लाख देना, यह सब हुआ नहीं। अब एनआरसी, ये सब क्या है, कुछ भी नहीं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में इंटरनेशनल प्रधानमंत्री जो करते हैं वो कहते नहीं, और जो कहते हैं, वह कभी करते नहीं। यह समावेश मुख्य रूप से एनआरसी के विरोध में था। उन्होंने कहा कि कालाधन आया क्या वापस? आपके खाते में पैसे आ गये होंगे? वह बोले कि एनआरसी हिन्दू-मुस्लिमों को आपस में लड़ाने के लिए है। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर भी केंद्र सरकार साजिश कर रही है। भाजपा अंग्रेजों की नीति पर काम कर रही है। वह बोले कि देश को टुकड़ों में भाजपा बांट रही है। उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है? वह कभी देश के लिए लड़े नहीं। वह तो अंग्रेजों के साथ बैठकर उनकी नीति सिख रहे थे और वही आज वह देश में लागू कर रहे हैं| देशवासियों को भटका रहे हैं।