नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ‘नए भारत के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा, सूचना और नवाचार’ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
डीयू शताब्दी समारोह के तत्वावधान में हो रहे इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जगदीप सिंह धनखड़ होंगे। समारोह का आयोजन गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय, गांधी स्मृति और दर्शन समिति, दिल्ली पुस्तकालय संघ और एसआरएफएलआईएस द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।
सम्मेलन के आयोजन सचिव प्रो. केपी सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय ‘अकादमिक महाकुंभ’ में देश-विदेश से 600 से अधिक प्रतिभागी, प्रतिनिधी, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, कुलपति, प्राचार्य, डीन, पुस्तकालयध्यक्ष और छात्र भाग लेंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस सम्मेलन में भारतीय ज्ञान प्रणाली, आत्मनिर्भर भारत: अनुसंधान और नवाचार की भूमिका, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला तथा नए भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 पर कुलपति सम्मेलन जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर तीन उच्च तकनीक सत्र और चार प्लेनरी सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
साभार-हिस