पुंछ, आतंकी फंडिंग मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को पुंछ में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। पुंछ व मेंढर में दो सगे भाईयों के आवास पर यह छापेमारी की जा रही है। वहां से एसआईए के अधिकारियों को आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।
राज्य जांच एजेंसी की टीम बुधवार को पुलिस बल के साथ पुंछ शहर से चार किलोमीटर दूर गांव कनूईयां में छापेमारी की। दूसरी छापेमारी गांव बेरा में की गई जो शहर से 12 किलोमीटर दूर है। दोनों सगे भाईयों के बारे में एसआईए को सूचना शिकायत मिली थी कि आतंकियों को धन उपलब्ध करने में इनकी भूमिका है।फिलहाल छापेमारी अभी भी जारी है और यहां रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।
एसआईए के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभियान जारी है और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है तथा किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे पहले 22 सितंबर को एसआईए ने जम्मू के भठिंडी और दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में कई स्थानों पर छापे मारे थे।
साभार-हिस