नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी श्री रामनवमी समिति की ओर से रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली विराट धर्मीय शोभायात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण बैठक में रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित विराट शोभायात्रा का सही व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सिलीगुड़ी के अनूप मंडल, भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी जिला सचिव दिलीप बारोई, नारायण कर्मकार, निखिल घोष, टीकाराम दहाल, गणेश दे, नव कुमार दत्त, गौरव दे, धर्मेंद्र पाठक, प्रसेनजित विश्वास, बाबाई मालाकार, रमेश क्षेत्री सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई ने बताया महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को ले कर विचार विमर्श किया गया। नक्सलबाड़ी समिति की और से पिछले तीन वर्षों से लगातार रामनवमी के अवसर पर विराट शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शांतिपूर्ण संचालन के लिए कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में कोनवेनर नव कुमार दत्त तथा सह संयोजक केशव शर्मा को चयनित किया गया। कमिटी में अलग-अलग टीम बनाई गई है जो कि विभिन्न कार्यों की देखरेख करेंगे। शोभायात्रा नक्सलबाड़ी रथखोला से शुरू कर आदिवासी मैदान में संपन्न होगी। पिछले वर्ष शोभायात्रा में करीब 50 – 60 हजार भक्तगण शामिल हुए थे, जबकि इस वर्ष करीब 70 – 80 हजार भक्तगणों के शामिल होने की पुरजोर संभावना है। विराट शोभायात्रा के सही व शांतिपूर्ण संचालन के लिए पेयजल, माइक, वाहनों की देखभाल आदि की व्यवस्था के लिए टीम बनाई गई है, जो शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करेंगे।
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …