लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
संविधान के बारे में जानकारी व ज्ञान बढ़ाने के लिए इस बार स्कूल के बच्चों को इस विषय में जानकारी दी गई। मंगलवार को हिली ब्लॉक के मोनिका आदिवासी उच्च विद्यालय में बीएसएफ की तरफ से स्कूल के छात्रों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएसएफ की तरफ से छात्रों को संविधान के विभिन्न विषयों को लेकर आलोचना की गई। संविधान पर छात्रों के साथ प्रश्न प्रतियोगिता की गई। नाटक द्वारा भी छात्रों को समझाया गया। इस अवसर पर स्कूल टीचरों के साथ ही गांव के विशिष्ट गाना साथी 137 बटालियन के कमांडर संजीव राय उपस्थि थे। 137 बीएसएफ बटालियन के सीईओ संजीव राय ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, लेकिन चात्रो को भी इस विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी देने हेतु आज कि यह कार्यशाला आयोजित की गई है । भविष्य में भी हम लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। मालूम हो कि बीएसएफ सीमांत इलाकों में देश की सुरक्षा के साथ ही सीमांत इलाकों में लगातार समाज सेवा का कार्य करती रहती है.