नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बस हादसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की मृत्यु पर शोक जताया है।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बस दुर्घटना में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की मृत्यु से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि चंदनवाड़ी से पहलगाम लौट रहे आईटीबीपी जवानों की बस 60 मीटर नीचे रिवरबेड में जा गिरी। बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे। घटना में 6 जवानों की मृत्यु हो गई है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
