-
असामाजिक तत्वों का लोकतांत्रिक तरीके से करें बहिष्कार
प्रयागराज, देश इस समय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। राष्ट्र सेविका समिति की प्रतिनिधि सभा ने सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही देश विरोधी शक्तियों से सभी को सतर्क रहने की अपील की।
प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि देश को तोड़ने वाली शक्तियों के षड्यंत्रों के प्रति हम सभी को सतर्क रहना होगा। यह प्रतिनिधि सभा जनता से आह्वान करती है कि असामाजिक तत्वों का लोकतांत्रिक तरीके से बहिष्कार करें और उनके दुष्ट प्रयोजनों को अपनी जागरुकता से विफल बनाएं। प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत आज सबसे विशाल और सफल लोकतंत्र के रूप में निखर कर आया है। इसी के साथ समाज को स्वदेशी और स्वावलंबन की दिशा में ले जाने वाले आत्मनिर्भर भारत अभियान का यह प्रतिनिधि सभा स्वागत करती है और केंद्र सरकार का अभिनंदन भी करती है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां शांतिपूर्ण विरोध के नाम पर हिंसक धरना प्रदर्शन कर रही हैं और अस्थिरता फैलाने के लिए षड्यंत्र रच रही हैं। दिल्ली, उप्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित अनेक राज्यों में हिंदुओं की धार्मिक शोभायात्राओं पर होने वाली पथराव की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि यह सुनियोजित षड्यंत्र था। प्रतिनिधिसभा इस परिस्थिति में देश की जनता को सावधान रहने और सभी राज्य सरकारों को इन असामाजिक तत्वों के प्रति कड़े कदम उठाने का अनुरोध करती है।
पंथ विशेष के नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण करना, सोशल मीडिया पर गलत मेसेज फैला कर मीडिया तंत्र का दुरूपयोग करना, हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक अनर्गल प्रलाप करना, खुलेआम महिलाओं से अभद्रता करना आदि प्रतिदिन का विषय बन गया है। इन घटनाओं से प्रतिनिधि सभा व्यथित है और सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करती है कि अपराधियों के प्रति कठोर कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर प्रांत निधि प्रमुख उषा, प्रांत सम्पर्क प्रमुख देवयानी, प्रचार प्रमुख रिचा नारायण, प्रांत सह तरुणी प्रमुख आभा, प्रयागराज विभाग कार्यवाहिका वंदना, विभाग शारीरिक प्रमुख मोमी, विभाग निधि प्रमुख सीमा, विभाग सम्पर्क प्रमुख मंजू दरबारी, विभाग धार्मिक प्रमुख संध्या आदि उपस्थित रहीं।
साभार -हिस