-
ओडिशा सरकार ने घोषित किया था एक लाख रुपये का नकद इनाम
मालकानगिरि. सुरक्षाबलों ने इनामी माओवादी लक्ष्मण पोडियामी उर्फ लक्ष्मण कुरामी को धर-दबोचा है. उसे माथिली थाना क्षेत्र के तुलसी आरक्षित वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह 28 साल का है. ओडिशा सरकार ने उस पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था. बताया जाता है कि वह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरवा का मूल निवासी है और कल रात एसओजी और डीवीएफ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था. पोडियामी डीकेएसजेडसी की कांगेरघाटी क्षेत्र समिति के तहत महूपदर एलजीएस का पार्टी सदस्य हैं और मालकानगिरि जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई मामलों में शामिल हैं. वह वर्ष 2017 में माओवादी समूह में शामिल हो गया था. पोडियामी माओवादी में शामिल होने से पहले वह मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
