नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को जापानी दूतावास का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर अपनी संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर राजदूत सतोशी सुजुकी को अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज जापान के दूतावास का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि भारत के मित्र शिंजो आबे के निधन पर आज राष्ट्रीय शोक घोषित है। इस कारण से आज देशभर में भारतीय ध्वज आधा झुका हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उनकी हत्या के समाचार से भावुक हो उठे थे। दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि आबे सालों तक भारत के जन मानस के मन में बने रहेंगे।
साभार -हिस