Home / National / दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में 12 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिला
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में 12 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिला

  • उम्र-सीमा में भी मिली 6 महीने की छूट

नई दिल्ली, केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार द्वारा स्थापित किए गए ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल’ में 22 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल में देशभर की बेहतरीन खेल प्रतिभाएं शामिल हो सकें इसके लिए सरकार ने एडमिशन की अंतिम तिथि को पांच जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दिया है तथा उम्र-सीमा में भी 6 महीने की छुट दी है।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य कम उम्र से ही खेल प्रतिभाओं को संवारना और उन्हें वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं व ट्रेनिंग देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। इस बाबत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार दिल्ली को देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की अवधि एवं आयु सीमा में 6 महीने के छुट देने से देशभर की ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिभाएं इस स्कूल में शामिल हो पाएंगे जिन्हें हम शानदार स्पोर्ट्स फैसिलिटीज व वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग देकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने के लिए तैयार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने अपना पहला दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल लॉन्च किया, जहां 22 जून से इस एकेडमिक सेशन (2022-23) के लिए कक्षा 6 से कक्षा 9 तक रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक चलेगी। जिसकें लिए इच्छुक छात्रों को http://dsu.ac.in/registration लिंक पर जाकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही उम्र-सीमा को 6 महीने बढ़ाते हुए अब आयु-गणना के लिए कट-ऑफ डेट को 31.03.2022 से बढाकर 30.09.2022 कर दिया गया है।
इस प्रकार, छात्र ऊपर दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाकर निर्धारित समय में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। स्कूल की मुख्य विशेषताएं, प्रस्तावित खेलों आदि के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। एक बार रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर टैलेंट स्काउटिंग कैंपस के कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा।
क्या है दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश के विभिन्न राज्यों में टैलेंट स्काउटिंग कैंप आयोजित कर रही है। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी छात्रों को टैलेंट स्काउटिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद सबसे पहले मेरिट के आधार पर छात्रों की एक सूची तैयार की जाएगी। फिर इन छात्रों को टैलेंट स्काउटिंग कैंप में आमंत्रित किया जाएगा जहां वे स्पोर्ट्स स्पेसिफिक परीक्षणों के साथ-साथ मोटर टेस्ट जैसे विभिन्न परीक्षणों से गुजरेंगे।
इन परीक्षणों को पास करने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा। यहां स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में उनके अन्य टेस्ट होंगे। अंतिम चयन से पहले, छात्रों को कुछ मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित छात्रों को फाइनल एनरोलमेंट का ऑफर दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एनरोल्ड स्टूडेंट्स को विशेष कोचों के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जाएगी। शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके खेल प्रशिक्षण और प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूल के स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास कोचिंग प्रदान करने के लिए स्कूल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ट्रेनर्स को चुनेगी। साथ ही यहां विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कोचिंग और सुविधाओं के अलावा, स्कूल में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा जो साइंटिफिक तरीकों से स्टूडेंट्स के खेल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा।
क्या है दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल
यह को-एड विद्यालय पूरी तरह आवासीय होगा तथा छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध होंगी। स्कूल 10 चुने गए ओलंपिक खेलों के लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगा: आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस। इस स्कूल का उद्देश्य एक विशेष और अनुकूलित स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड करिकुलम के माध्यम से उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए स्पोर्ट्स चैंपियन तैयार करना होगा।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *