Home / National / सर्वसमावेशी विकास का उत्तम माध्यम है सहकारिता : शाह

सर्वसमावेशी विकास का उत्तम माध्यम है सहकारिता : शाह

नई दिल्ली, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशी विकास का सबसे उत्तम माध्यम सहकारिता है। शाह ने शनिवार को ट्वीट कर देशवासियों को 100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस क्षेत्र को और सशक्त, आधुनिक व पारदर्शी बनाने के लिए संकल्पित है।
मंत्री ने कहा कि सहकारिता का विचार सर्वस्पर्शीय व सर्वसमावेशी विकास की कल्पना को चरितार्थ करने का सबसे उत्तम माध्यम है। शाह ने कहा कि उन सभी महापुरुषों को वह नमन करते हैं जिन्होंने भारत में सहकारिता के विचार को बल देने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊपर उठाने में जुटे सभी भाईयों-बहनों को वह बधाई देते हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

गाजा में मानवीय संकट का समाधान निकाले भारत सरकार : जमाअत-ए-इस्लामी हिंद

नई दिल्ली । जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने गाजा में बढ़ते नरसंहार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *