नई दिल्ली, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के लोग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं। सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा एक तरफ तो धार्मिक ध्रुवीकरण कर भारत की सदियों पुरानी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की परंपरा का अपमान करती है तो दूसरी ओर सब धर्मों के सम्मान का ढोंग व पाखंड करती है।
पैगंबर मोहम्मद साहब पर भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की सत्ता की चाहत “सर्वधर्म सम्भाव” की संस्कृति को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से देश में विकास, रोजगार, प्रगति, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, बिजली और बुनियादी ढांचा जैसे शब्दों के कोई मायने नहीं रह गए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी का इस्लामिक देशों में खासकर खाड़ी देशों में कड़ा विरोध जारी है। अब तक कतर, कुवैत, ईरान और पाकिस्तान इस मामले पर भारतीय दूतावास के शीर्ष अधिकारी को तलब कर चुके हैं। वहीं सऊदी अरब, पाकिस्तान, बहरीन, अफगानिस्तान (तालिबान) और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) बयान दे चुके हैं।
साभार-हिस
Check Also
राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …