अहमदाबाद,जिले के बावला तालुका के केन्सविले में भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन शुरू हुआ। शिविर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
रविवार को गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में शुरू हुए दो दिन तक चलने वाले शिविर में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिलने के साथ भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस चिंतन शिविर में गुजरात के प्रभारी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष सुधीर गुप्ता और गुजरात प्रदेश भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
साभार-हिस