श्रीनगर, कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू की हत्या के मामले में पूर्व आतंकी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे के खिलाफ याचिका पर श्रीनगर की एक सत्र अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता के वकील को श्रीनगर एयरपोर्ट से अदालत तक लाने के लिए सुरक्षा प्रदान न करने के कारण ही इस सुनवाई को स्थगित किया गया है।
स्वर्गीय सतीश टिक्कू के परिवार की ओर से यह केस लड़ रहे वकील उत्सव बैंस ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की, इसीलिए वह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैरंग दिल्ली लौट गए।
जानकारी के अनुसार टिक्कू परिवार की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील उत्सव बैंस को श्रीनगर में सुरक्षा मुहैया करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। वकील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। जब वह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे और अदालत जाने के लिए तैयार थे तो उन्हें वहां से आगे ले जाने के लिए सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज सुबह 9 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रथम अतिरिक्त सत्र
उल्लेखनीय है कि सतीश टिक्कू के पीड़ित परिवार द्वारा दायर एक याचिका के बाद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट कमांडर के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही लगभग 31 साल बाद शुरू हुई है।
साभार-हिस
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …