नई दिल्ली, भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के परिसरों में उपलब्ध छत पर सौर ऊर्जा की क्षमता का दोहन किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर एमएचए में संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह और एसईसीआई की एमडी सुमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है। यह विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा प्रचार एवं विकास में संलग्न है।
साभार-हिस