नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को हैदराबाद में 12 राष्ट्रीय राजमार्ग और 7 सीआरआईएफ परियोजनाओं का उद्धाटन और आधारशिला रखी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, एमओएस जनरल वी के सिंह, वेमुला प्रशांत रेड्डी , सांसदों, विधायकों, एमएलसी और अन्य उपस्थित रहे।
8,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल लंबाई 460 किलोमीटर की एनएच परियोजनाएं तेलंगाना से महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश तक निर्बाध यात्रा को सक्षम करके अंतर-राज्यीय संपर्क को बढ़ावा देंगी। तेज गति वाले राजमार्ग विकास से क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए स्थायी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, अत्याधुनिक और सुरक्षित राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क का हैदराबाद और तेलंगाना में लोगों की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
