नई दिल्ली, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों देशों की पारंपरिक मित्रता को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। ऊर्जा, डिजिटल, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के जुड़ने के विषय में बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की विकास साझेदारी निरंतर आगे बढ़ रही है। यह कैरिकॉम के साथ भारत के गहरे जुड़ाव को दर्शाती है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
