नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन से बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने जीवंत भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की और व्यापार, जलवायु, डिजिटल प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों के संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की।
इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उर्सुला वॉन डेर लेयन से मुलाकात की। लेयन का आज शाम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
साभार-हिस