-
नायुडीपेट के मंदिर से दर्शन करके अपने गांव लौट रहा था परिवार
अमरावती, तिरुपति के निकट कालाहस्ती में सोमवार सुबह एक ट्रक और टेंपो की भिड़ंत में घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक ही परिवार के सदस्य नायुडीपेट में मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार को चित्तौर जिले के चंद्रगिरी गांव निवासी एक परिवार के लोग टेंपो से नायुडीपेट के दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करके अपने गांव लौट रहे थे। मंदिर से कुछ दूर पर उनके टेंपो की कालाहस्ती के पास एक लारी से आमने सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार अर्जुनय्या, उसकी पत्नी नरसम्मा और काव्या नाम की महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि अन्य एक महिला की हॉस्पिटल में मौत हो गई। अभी इस महिला की पहचान नहीं पाई। इसके अलावा अन्य आठ लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से अभी सिर्फ चार लोगों की पहचान हुई, जिनके नाम भविष, धरानी, मोक्षित और धनुष बताए गए हैं। बताया गया कि टेंपो में 12 लोग सवार थे और दुर्घटना के समय टेंपो वाहन चालक नशे में था। पुलिस ने बताया है कि घायलों काे श्री कालाहस्ती के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
