नई दिल्ली, सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) (अहमदाबाद) 29 और 30 मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में मेगा इंटरनेशनल समिट का आयोजन करेंगे।
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत और दुनिया भर के उद्यमी, शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योग जगत से जुड़े लोग, व्यापार मंडल, उद्योग संघ, स्टार्टअप, सामाजिक प्रभाव संगठन, एमएसएमई और स्वयं सहायता समूह भाग लेने जा रहे हैं।
शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ कोविड-19 महामारी के बीच एमएसएमई क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों के विकास में इनक्यूबेटरों या एक्सेलेटर्स की भूमिका, अनुकूल नीतियों और गैर-वित्तीय व्यवसाय विकास सेवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
साभार-हिस