इटानगर,अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिला में सेना की 14वीं राजपूत रेजिमेंट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एनएससीएन-के (वाईए) के संदिग्ध शिविर को ध्वस्त कर दिया गया। यह जानकारी रविवार को चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहीं गम्बो ने दी।
पुलिस अधीक्षक मिहीं गम्बो के मुताबिक उग्रवादियों के खिलाफ यह अभियान 22 माइल मेयो-विजयनगर रोड पर घने जंगलों में चलाया गया। इस कार्रवाई से घबराकर उग्रवादी भाग गए। मौके पर मिले हथियार आदि से अनुमान है कि शिविर में एक दर्जन से अधिक उग्रवादी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मौके से एक एके-47 राइफल, 50 गोलियां, एक मैगजीन, 6 डेटोनेटर, सफेद पाउडर (अज्ञात), 3 एक्स प्लास्टिक विस्फोटक सहित भारी मात्रा में चावल, खाद्य सामग्री, दवाइयां, कपड़े आदि बरामद हुए हैं।
साभार-हिस