नई दिल्ली, पंजाब के कांग्रेस सांसदों के साथ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को बैठक की। यह बैठक संसद भवन में हुई और कांग्रेस के आठो लोकसभा सांसद मौजूद रहे।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार अपने सांसदों के साथ बैठक की और हार के कारणों सहित पंजाब के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि इस बैठक में पंजाब से कांग्रेस सांसद डॉ अमर सिंह, गुरजीत सिंह औजला, मनीष तिवारी, जसबीर सिंह गिल डिंपास, मोहम्मद सदीक, परनीत कौर, रवनीत सिंह बिट्टू और चौधरी संतोख सिंह शामिल हुए।
आज ही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी एक ट्वीट कर अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान को बधाई देते हुए लिखा था कि उन्हें भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया लेकिन जब चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ तो उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया ।
साभार-हिस