नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता के जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। उनकी पार्टी लगातार देश हित में काम करती रहेगी। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह पार्टी के लिए काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं। इन कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी को मजबूत बनाने में कठिन मेहनत कर अपना योगदान दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव से सीख लेते हुए देश के हित में कार्य जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे हैं। कांग्रेस पंजाब को बचाने में विफल रही है। यहां पार्टी को आम आदमी पार्टी से करारी हार का सामना करना पड़ा है। बाकी चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
