नई दिल्ली, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 09 मार्च को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली की ओर से आयोजित वार्षिक कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करेंगे । सोमवार को कृषि मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यह मेला 09 मार्च से 11 मार्च तक आईसीएआर दिल्ली परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष “तकनीकी ज्ञान से आत्मनिर्भर किसान” मेले की प्रमुख थीम रखी गई है ।
मेले के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे विशिष्ट अतिथि होंगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर, किसान और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के उत्पादों के प्रत्यक्ष विपणन को बढ़ावा देने के लिए “पूसा एग्री कृषि हाट परिसर” राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 9 मार्च से प्रारंभ होने वाले पूसा एग्री कृषि हाट को दो एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इसमें 60 स्टाल का प्रावधान है। यहां शहरी उपभोक्ता किसानों के उत्पादों को सीधे खरीद पाएंगे।
साभार-हिस