गाजीपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की सराहना करते हुए उन्हें गाजीपुर का ‘रत्न’ बताया।
प्रधानमंत्री मोदी यूं तो एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, किंतु वह गाजीपुर के लाल मनोज सिन्हा की प्रशंसा से खुद को रोक न पाये। मोदी ने गाजीपुर को वीर भूमि करार देते हुए कहा कि यहां के लोगों के लिए देशहित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि देशहित को हमेशा सबसे ऊपर रखने वाली इस वीर भूमि को वे आदरपूर्वक नमन करते हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गाजीपुर ने मनोज सिन्हा के रूप में भी एक ऐसा रत्न दिया है ,जो देश की मुकुट मणि जम्मू कश्मीर को संभाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर के निवासी हैं और वे इस समय जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का पद संभाल रहे हैं।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी को घोर परिवारवादी करार देते हुए कहा कि परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी। परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। उन्होंने कहा कि गाजीपुर की पहचान बदलने वालों को सजा देने का जनता के पास अब ये मौका है। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देकर परिवारवादियों को सजा देने का काम करें।
साभार-हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …