उज्जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। डॉ. भागवत सोमवार तड़के 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और सवा 6 बजे तक मंदिर में रहे। पूजन के दौरान उन्होंने भगवान को स्नान करवाया और पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद हरिओम जल चढ़ाया। वे भगवान महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। भगवान का श्रृंगार उतरने के बाद संघ प्रमुख ने फिर से महाकाल का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी रामा गुरु, आशीष गुरु, राघव गुरु ने पूजा करवाई। पूजा के बाद नंदी हॉल में मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से डॉ.भागवत का स्वागत किया गया। डॉ. भागवत ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
साभार-हिस
Check Also
एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी पत्रिका और बोर्ड उद्घाटित
पिठापुरम। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने अपनी नई एनाटॉमी पत्रिका, एनाटोमिक होम्योपैथिक और अत्याधुनिक एनाटॉमी बोर्ड …