Home / National / राष्ट्रपति 26 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे काजीरंगा
फोटो सौजन्य ः राष्ट्रपति के ट्विटर से।

राष्ट्रपति 26 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे काजीरंगा

फोटो सौजन्य ः राष्ट्रपति के ट्विटर से।

गोलाघाट (असम), राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द काजीरंगा का दौरा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर 26 फरवरी को असम पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन फिलहाल काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है।

राष्ट्रपति 26 और 27 फरवरी को काजीरंगा के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेंगे। इसका खुलासा राज्य के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एमके यादव ने किया है। देश के राष्ट्रपति 26 फरवरी को काजीरंगा पहुंचेंगे और पार्क के बागरी वनांचल में जीप सफारी से भ्रमण करेंगे। 27 फरवरी को कंहरा वनांचल में हाथी सफारी या जीप सफारी के जरिए काजीरंगा के प्राकृतिक परिवेश को देखेंगे।
गोलाघाट और नगांव जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण पार्क के अंदर सड़क की मरम्मत में व्यस्त है। पुलिस विभाग भी समानांतर रूप में व्यस्त है, ताकि राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न रहे।
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को राज्य के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एमके यादव स्वयं काजीरंगा पहुंचे और राष्ट्रीय उद्यान की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि अगर इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द काजीरंगा आते हैं तो देश को आजादी मिलने के बाद दूसरे राष्ट्रपति होंगे, जो काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करेंगे। इससे पहले 1981 के जनवरी माह में भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने काजीरंगा के कंहरा में स्थित असम पर्यटन विभाग के बनानी पर्यटन आवास पर रात्रि विश्राम के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया था।

गौरतलब है कि 1983 में भारत के उपराष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने भी पर्यटन आवास पर एक रात रुकने के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया था। इसके अलावा अब तक देश-विदेश से कई वीवीआईपी काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा कर चुके हैं, जिनमें देश के प्रधानमंत्री, दिवंगत इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सेना प्रमुख आदि शामिल हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

राजमहेंद्रवरम में मनाया गया 58वाँ राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह 

राजमहेंद्रवरम।पूर्वी गोदावरी जिला पुस्तकालय संघ के निर्देशानुसार, रविवार के पूर्वाह्न राजमहेंद्रवरम के  इन्निसुपेटा शाखा पुस्तकालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *