चंडीगढ़, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को मानसा में कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, फिल्म अदाकार व गायक एमी विर्क, बीर बलजीत, गुलाब सिद्धू और जसकरण ग्रेट ने रोड शो करके वोट मांगे थे। बताया जाता है कि शाम छह बजे के बाद भी प्रचार जारी रखने के चलते आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत की गई। उसके आधार पर शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
