Home / National / कुशीनगर हादसाः एक साथ उठी 13 अर्थियां, परिजनों के चीत्कार से दहल उठा क्षेत्र
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कुशीनगर हादसाः एक साथ उठी 13 अर्थियां, परिजनों के चीत्कार से दहल उठा क्षेत्र

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगिया में बुधवार देर रात को हल्दी की रस्म में के दौरान कुएं में गिरकर जान गंवाने वाले 13 लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार दोपहर को गांव पहुंचे तो परिजनों की चीख-पुकार से क्षेत्र दहल उठा। एक साथ 13 अर्थियां उठीं।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक सचिंदर पटेल की मौजूदगी में पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मियों ने परिजनों एवं रिश्तदारों का हाथ बंटाते हुए अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कराईं।
एक साथ परी पुत्री अजय चौरसिया उम्र डेढ़ वर्ष, मीरा पुत्री सुग्रीव विश्वकर्मा 22 वर्ष, सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 09 वर्ष, राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 20 वर्ष, मन्नू पुत्री श्रवण विश्वकर्मा 12, पूजा यादव पुत्री बलवंत यादव 20 वर्ष, शशिकला चौरसिया पुत्री मदन 16 वर्ष, ज्योति चौरसिया पुत्री राम बड़ाई 15 वर्ष, पूजा चौरसिया पुत्र राम बड़ाई 17 वर्ष, ममता पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष, शकुंतला पत्नी भोला 34 वर्ष, बृंदा पुत्री मंगरू 20 वर्ष, आरती पुत्री इंद्रजीत चौरसिया 07 वर्ष की अर्थियां निकलीं तो प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय समेत वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं का कहना था कि घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। परिजन अपनों को खोजने में लग गए। महिलाओं का कहना था कि इस बात का अंदाजा नहीं था कि स्लैब टूट जाएगा। कुछ लोगों ने महिलाओं को कुएं के स्लैब पर चढ़ने से मना भी किया, लेकिन लोग डांस के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।
परिजनों ने शादी टाल दी है। गुरुवार को बारात जानी थी। दूल्हे के पिता परमेश्वर का कहना है कि हमने शादी रोक दी है। अगर लोगों की राय होगी तो शादी के लिए केवल लड़का को भेजकर रस्म करा दी जाएगी।
खाना खिलाने की हो रही थी तैयारी, तभी हुआ हादसा

परिजनों का कहना है कि महिलाएं मटकोड़ (शादी की एक रस्म) में व्यस्त थीं तो पुरुष सदस्य खाना खिलाने की तैयारी में लगे थे। इसी बीच कुएं में महिलाओं के गिरने की खबर से हर कोई उस तरफ दौड़ पड़ा। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। इसी बीच कुछ नौजवान लड़के रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और महिलाओं व बच्चियों को निकालना शुरू कर दिया। नौ बजे के लगभग अचानक कुएं का स्लैब भरभरा कर गिर गया और महिलाएं कुएं में गिर गईं। तुरंत हंगामा शुरू हो गया और पूरा गांव बचाव में जुट गया। दलबल के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुट गए। पूरा गांव रस्सी और सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। इसके पहले लगभग 9 टैंकर पानी बाहर निकाला गया।

साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

Mahalakshmi महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *