नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का मतलब गुंडाराज पर नियंत्रण, पूजा-पर्व मनाने की स्वतंत्रता और बहन बेटियों को मनचलों से सुरक्षा है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र लेकर चल रही है। भाजपा सरकार की योजनाओं के केंद्र में गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े और वंचितों का कल्याण है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि वे काशी के सांसद हैं, जहां संत रविदास का जन्म हुआ था। उन्होंने इस बात को भी अपना सौभाग्य बताया कि उनके पावन मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य उनके माध्यम से संपन्न हो रहा है।
साभार-हिस