कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक आतंकवादी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसका नाम नूर नवी उर्फ तमाल चौधरी बताया गया है। कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस की टीम ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और डनलप नदर्न पार्क से उसे धर दबोचा है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी ने उसके बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद कोलकाता पुलिस और बरानगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे दबोचा है। वह बांग्लादेश से गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर पश्चिम बंगाल पहुंचा था। उस पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि वह सक्रिय आतंकवादी है और जमात उल मुजाहिदीन की हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल रहा है। पश्चिम बंगाल में फर्जी दस्तावेज बनाकर वह हिंदू नाम से रह रहा था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उससे पूछताछ की जा रही है।
साभार-हिस