नई दिल्ली, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) से तमिलनाडु को बाहर रखने के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग न माने जाने पर सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी द्रमुक का साथ देते हुए सदन से वॉकआउट किया।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में विधायी दस्तावेज रखे जाने के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू की। इसी दौरान द्रमुक के तिरूचि शिवा ने तमिलनाडु में नीट से संबंधित कार्यस्थगन प्रस्ताव का मुद्दा उठाते हुए शून्यकाल की कार्यवाही रोक कर चर्चा की मांग की। नायडू ने चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि यह केंद्र और संसद से जुडा मुद्दा नही है। उन्होंने शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नदीमुल का नाम पुकारा। इस बीच द्रमुक सदस्यों ने चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। द्रमुक सदस्य आसन के समीप आकर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
सभापति ने द्रमुक सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में अपनी मांग रख सकते हैं। किंतु, द्रमुक सदस्यों ने हंगामा जारी रखा और अपनी मांग न माने जाने के कारण सदन से वॉकआउट कर दिया। उनके समर्थन में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने भी सदन से वॉकआउट किया।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा से सितंबर में पारित नीट परीक्षा से राज्य को बाहर रखने से जुड़ा विधेयक लौटा दिया है। इसी को लेकर गुरुवार को द्रमुक सांसदों ने लोकसभा में विरोध जताया था और वॉकआउट किया था।
साभार-हिस