नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए खाड़ी देशों में काम करने वाले अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रही है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं खाड़ी देशों में अपने समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने खाड़ी देशों में काम कर रहे लोगों के बकाया वेतन के बारे में कहा कि सरकार के पास इस तरह का कोई आंकड़ा नहीं है कि कितने लोगों का वेतन बाकी है। किंतु प्रभावित लोगों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
