नई दिल्ली,पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर रतनजीत प्रताप सिंह (आरपीएन सिंह) मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इससे नाराज कांग्रेस पार्टी ने आरपीएन सिंह को कायर करार दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की लड़ाई कायर नहीं लड़ सकते हैं। शायद आरपीएन सिंह में मजबूती से खड़े रहने का साहस नहीं था इस लिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि कायर इस लड़ाई को लड़ नहीं सकते। जो जहां जा रहा हैं वहां जाए कांग्रेस उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
सुप्रिया ने कहा कि यह मुश्किल लड़ाई साहस, वीरता, बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है क्योंकि यह लड़ाई एक दंभकारी सरकार के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर हाल में अपनी जंग जारी रखेगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
