नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फोन कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पवार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।
एनसीपी प्रमुख ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया। मैं उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।”
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुये पवार ने लिखा, “मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अपने चिकित्सक के निर्देश का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं वह अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।”
साभार-हिस