बेतिया,कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मची आपाधापी ने नेपाली नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। भारत नेपाल सीमा बंद होने की आशंका को लेकर नेपाली नागरिक लगातार अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मुंबई समेत नई दिल्ली,गुजरात आदि की ओर से आने वाली ट्रेनों में नेपाली नागरिकों की अच्छी खासी संख्या दिखाई पड़ रही है।
रविवार को अवध एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे निरंजन धीमिरे ने बताया कि आनन फानन में वह मुंबई से लौट रहा है। वहां वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। किंतु उसके परिजन कोरोना को लेकर सीमा सील होने की आशंका जता रहे थे। इसलिए वह लौट रहा है। उसने बताया कि उसका घर नारायण घाट है और नवंबर में ही वह मुंबई गया था। वैसे तो उसे अगले दशहरा पर्व पर घर आना था। किंतु बॉर्डर बंद होने पर वह घर नहीं जा सकेगा।
कुछ इसी तरह की बातें अवध एक्सप्रेस से सफर कर रहे कृष्णा कुमार क्षेत्री,काशीनाथ गुरुंग,भागीरथ नेपाली समेत कई लोगों ने बताई। इन्होंने बताया कि रविवार को ही वे लोग नेपाल में प्रवेश कर जाएंगे।
साभार-हिस