-
मुख्यमंत्री चन्नी ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर राज्य में चुनाव छह दिन आगे सरकाए जाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में चन्नी ने कहा है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास का जन्म दिवस है। पंजाब के कई विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में लोग गुरु रविदास के पैरोकार हैं। पंजाब से बहुत से लोग हर साल गुरु रविदास जन्म दिवस के अवसर पर बनारस भी जाते हैं। चन्नी ने धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर यह चुनाव छह दिन आगे सरकाने की अपील की है।
साभार-हिस