श्रीनगर, श्रीनगर के नौहट्टा के ख्वाजा बाजार से सुरक्षाबलों ने एक कुकर आईईडी का पता लगाकर एक बड़ी तबाही नाकाम कर दी। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को समय रहते डिफ्यूज कर दिया है।
श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने शुक्रवार को इस बार आम लोगों को निशाना बनाकर एक स्थान पर बोरे में कुकर आईईडी को रखा था। इस दौरान बाजार में गश्त करते हुए सुरक्षाबलों ने इस संदिग्ध बोरे को देखा जिसमें से कुछ तार बाहर लटक रहे थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को सील कर दिया। इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गया और जांच करने पर पता चला कि बोरे के अंदर कुकर आईईडी के साथ आतंकियों ने ग्रेनेड भी रखा था ताकि आईईडी के धमाके को ज्यादा खतरनाक बनाया जा सके।
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
