-
नवजोत सिद्धू व चरणजीत चन्नी ने घर पहुंचकर दी सदस्यता
चंडीगढ़, पंजाब में पिछले कई माह की अटकलों के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा में सोनू सूद के घर पहुंचकर मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस कार्यक्रम के दौरान सोनू सूद भी घर में मौजूद थे लेकिन वह सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने नहीं आए।
कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोनू सूद ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सोनू सूद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले थे। अमरिंदर सरकार के समय सोनू सूद को चुनाव आयोग द्वारा स्टेट आइकन भी घोषित किया गया था। पंजाब में चुनाव की घोषणा होने से एक दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा सोनू सूद को इस पद से हटा दिया गया था।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बहुत कम अवसर ऐसे होते हैं जब किसी व्यक्ति को पार्टी के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री एक साथ जाकर पार्टी में शामिल करते हैं। मालविका सूद जिस पद पर बैठेंगी, उस पद की शोभा बढांएगी।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने तथा सोनू सूद द्वारा कांग्रेस को समर्थन करने पर समूचे पंजाब में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मालविका सूद ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगी। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
