नई दिल्ली, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन बीसीए और एमसीए कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बुधवार को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से बीसीए और एमसीए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पहुंच और इक्विटी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देता है। ऑनलाइन और ओडीएल शिक्षा के लिए यूजीसी के नए दिशानिर्देशों के साथ इग्नू दूरस्थ और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सभी को उच्च शिक्षा सुनिश्चित कर रहा है। विश्वविद्यालय के भविष्य के रोडमैप को साझा करते हुए प्रो. राव ने कहा कि इग्नू व्यावसायिक घटकों के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करेगा जो शिक्षार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान भी देगा।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन छात्रों के लिए कंप्यूटिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश का एक चैनल खोलना है, जिन्होंने 10 2 किया है और कंप्यूटिंग तथा आईटी को करियर के रूप में लेने में रुचि रखते हैं। इग्नू में स्नातक की डिग्री (बीसीएओएल) प्राप्त करने के बाद, छात्रों के लिए रोजगार के साथ-साथ शैक्षिक अवसर भी हैं।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …