बागपत, खेकड़ा थाना क्षेत्र स्थित महरमपुर गांव में बने अजय चौधरी के फार्म हाउस पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है। अजय अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। खबर है कि अजय चौधरी ने 10 साल में करीब हजार करोड़ की संपत्ति बना ली है।
आयकर डिप्टी डॉयरेक्टर राजीव प्रसाद ने नौ पुलिसकर्मी और आयकर विभाग के सात सदस्यों के साथ बागपत वाले फार्म हाउस पर मंगलवार सुबह कार्रवाई शुरू की। इसके पहले दिल्ली और नोएडा में भी चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है।
ज्ञातव्य है कि अजय चौधरी एसीई ग्रुप के चेयरमैन हैं और उनके दिल्ली,आगरा, नोएडा, बागपत सहित 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के यहां से इनपुट मिला था, जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
साभार-हिस