कुलगाम, कुलगाम के ओके गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी टीआरएफ आतंकी संगठन से संबंधित हैं।
इन आतंकियों की पहचान का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी स्थानीय थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि टीआरएफ से जुड़े इन दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। ये दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुके थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने इन्हें कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया लेकिन वे नहीं माने और जवाबी कार्रवाई में मारे गए।
मंगलवार सुबह कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस के एसओजी के जवानों के साथ सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ की 18 बटालियन के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी की। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती दौर में सुरक्षाबलों ने कई बार आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन हर अपील के बाद आतंकियों ने गोलीबारी तेज कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी टीआरएफ आतंकी संगठन से संबंधित हैं और स्थानीय बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा है।
साभार-हिस