नई दिल्ली। India Night Curfew: कोरोना की तीसरी लहर की आहट से पहले एहतियातन एक बार फिर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर गुजरात और तेलंगाना तक ओमिक्रोन की दहशत बढ़ रही है.
Corona Omicron: कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. कोविद और ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए देश के दो राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. यूपी में शनिवार 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रदेशव्यापी नाइट कर्फ्यू लागू होगा. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. वहीं तेलंगाना एक गांव ने स्वैच्छिक लॉकडाउन का एलान किया है.
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते यूपी में अब शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविद प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा. मुख्यमंत्री ने हिदायत दी है कि बाजारों में “मास्क नहीं तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें और बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए और पुलिस बल लगातार गश्त करे.
MP तक लगे ये प्रतिबंध
मध्य प्रदेश में बीती रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से पूर्व में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पहले ही तय कर दिया था कि स्कूल में बच्चे 50 प्रतिशत की संख्या में ही जाएंगे, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. भारत सरकार ने भी कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं. मेरी आपसे प्रार्थना है कि अब देर न करें, मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं, अनावश्यक भीड़ में न जाएं. अब तक जिन्होंने टीका नहीं लगाया है वह टीका जरूर लगवाएं. पहला टीका लगवा लिया है, तो दूसरा जरूर लगवाएं.
तेलंगाना के गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन का एलान
ओमिक्रॉन के नए लहर को देखते हुए तेलंगाना (Telangana) के लोगों में भी चिंता ज्यादा बढ़ गई है. इसी क्रम में वहां के एक गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन का एलान किया है. ग्रामीणों ने यह फैसला इसलिए लिया है कि गांव में ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी न हो. तेलगांना में ओमिक्रॉन के अबतक 38 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से कोई भी मरीज अभी रिकवर नहीं हुआ है.
ओडिशा में क्रिसमस और नये साल के उत्साह पर नये प्रतिबंध
ओडिशा में क्रिसमस और नये साल के उत्साह पर कोरोना और इसके नये संस्करण ओमिक्रॉन का काला साया पड़ गया है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नए प्रतिबंध लगाए, जो 25 दिसंबर से 2 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगे.
दिशानिर्देशों के अनुसार, क्रिसमस का जश्न चर्चों तक सीमित होगा. इसमें अधिकतम 50 लोग शामिल होंगे. इन्हें कोविद प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. विशिष्ट परिस्थितियों में जिला मजिस्ट्रेट, नगरपालिका आयुक्तों द्वारा इस तरह के सामूहिक आयोजन की अनुमति अनिवार्य होगी. इसी तरह, राज्यभर में होटल, क्लब, रेस्तरां, पार्क कन्वेंशन हॉल, कल्याण मंडपों में नए साल का स्वागत, जीरो नाइट, पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले 1 दिसंबर, 2021 से 1 जनवरी, 2022 की सुबह 5 बजे तक धार्मिक त्योहारों, अन्य त्योहारों और कोविद-19 की रोकथाम के लिए कार्यों पर प्रतिबंध लगाया था.
राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, पूरे राज्य में शादी के अलावा कोई उत्सव की अनुमति नहीं होगी. शादी में भी रिसेप्शन और अन्य समारोह नहीं होंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति होगी. उपरोक्त अवसरों के दौरान भीड़भाड़ और जमा होने पर कड़ी निगरानी रहेगी. किसी भी सामुदायिक भोज की भी अनुमति नहीं है. किसी भी सामाजिक सभा, रैलियों, आर्केस्ट्रा, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30, ओडिशा में चार मामले सामने आए हैं.