-
निजामपुर गुरुद्वारा के 100 श्रद्धालुओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा
कपूरथला,कपूरथला पुलिस ने जिले के निजामपुर गुरुद्वारा में हुई मॉब लिंचिंग में डेरा ग्रंथी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में ग्रंथी अमरजीत के अलावा अन्य 100 श्रद्धालुओं के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आईजी जीएस ढिल्लों और एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी।
आईजी ढिल्लों ने बताया है कि डेरा ग्रंथी अमरजीत सिंह को मुख्य आरोपित है। अन्य लोगों की पहचान के लिए तस्वीरों और वीडियो को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मॉब लिंचिंग में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उसने रात को निजामपुर गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश किया था। उसे बेअदबी के आरोप में भीड़ ने मार डाला। उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि जांच में बेअदबी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। यह मॉब लिंचिंग है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
