खंडवा, सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पिछले साल अपने दूसरे बेटे काे जन्म दिया था। तभी से इस कपल के दूसरे बेटे के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। हालांकि बाद में इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम भी सार्वजनिक कर दिया था। अब एक बार फिर सैफ अली खान के बेटे के नाम फिर सुर्खियों में है, क्योंकि मध्यप्रदेश के खंडवा में एक निजी स्कूल की परीक्षा में करीना के दूसरे बेटे के नाम का प्रश्न पूछा गया। यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पालक संगठनों ने स्कूल प्रबंधन से आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूल प्रबंधन को नोटिस देने की बात कही है।
दरअसल, खंडवा के एक निजी एकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी के बच्चों के टर्म एग्जाम में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछा गया था। जब प्रश्नपत्र पालक-शिक्षक संघ तक पहुंचा तो उन्होंने आपत्ति जताई और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से शिकायत कर दी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजीव ने बताया कि मेरे पास यह शिकायत आई है, जिसके बाद स्कूल को नोटिस भेजा जा रहा है। स्कूल की तरफ से जवाब आने के बाद कार्यवाई के लिए आगे भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने भी बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। संबंधित स्कूल को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
साभार-हिस