-
साढ़े तीन घंटे में हो सकेगा सफर:नितिन गडकरी
गाजियाबाद, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरूवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उदघाटन किया। नितिन गडकरी ने कहा कि गाजियाबाद से लखनऊ के बीच नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। अगले दस दिन के भीतर कानपुर से लखनऊ के बीच एक्सप्रेसवे के निर्माण की शुरूआत हो जाएगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर शामिल रहेंगे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने के बाद सुंदरदीप कॉलेज में प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गाजियाबाद से लखनऊ एक्सप्रेक्सवे बनने के बाद गाजियाबाद से लखनऊ का सफर मात्र साढे तीन घंटे में सफर पूरा होगा। दिल्ली एवं एनसीआर में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए ही ईस्टर्न और वेस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेसवे तथा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। अब ये प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के औद्योगिक संस्थानों को बाहर लाया जाए, ताकि प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकें। जापान के सहयोग से अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया गया है। इस कंट्रोल रूम के शुरू होने के बाद पता चल जाएगा कि कौन सी गाडी किस गति से चल रही है अथवा किस वाहन के हादसे की संभावना है, इसका समय रहते पता चल सकेंगा। कंट्रोल रूम में केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन ही नहीं, बल्कि पूरे देश के एक्सप्रेसवे के वाहनों की स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल के दौरान यूपी की सडकों को अमेरिका के स्तर की बनाया जाएगा। हादसे रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पूरे देश में डेढ़ लाख करोड़ रूपए के रोड निर्माण के काम चल रहे है तथा एक लाख करोड़ राशि के कामों को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के दौरान सामने आया कि हादसों के दौरान 1 लाख 8 हजार लोगों की मौत होती है। इनमें युवाओं की संख्या अधिक रहती है।
केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जो नियंत्रण कक्ष जापान के सहयोग से बना है, उसकी खासियत ये है कि पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। वाहन की गाड़ी का नंबर भी नियंत्रण कक्ष की स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इसके बाद हादसों में भी कमी आएगी।
प्रदेश् के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कभी ये कल्पना नहीं की थीं कि दिल्ली से मेरठ के बीच केवल 40 मिनट में सफर पूरा किया जा सकेगा। योगी सरकार के बनने के बाद जितना काम यूपी में हुआ है, उसके रहते यूपी को आगे ले जाने में कामयाबी मिली है। छह हजार से बढ़कर 12 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार एक बार फिर 300 सीटें जीतने में कामयाब होगी। इस बीच जापान के एम्बेसडर सजूकी ने भी विचार रखे। इस दौरान यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मौजूद रहे।
साभार-हिस