नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुधियाना के जिला न्यायालय में हुए बम विस्फोट मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब से पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
लुधियाना के जिला न्यायालय परिसर की दूसरी मंजिल के बाथरूम में गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एक बम धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट में 2 व्यक्ति की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और 2 महिलाएं हैं।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …